भीमताल झील में मिला युवती का शव इलाक़े में सनसनी फैली हुए
यह ख़बर पढ़ें – महिला शिक्षिकाओं ने लगाए गढ़वाल विश्वविद्यालय के निदेशक पर उत्पीड़न का आरोप
भीमताल -: झील में शनिवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झील से शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।
भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पंत पार्क से डांठ वाली रोड के किनारे भीमताल झील में एक शव उतराता हुआ देखा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को झील से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव एक से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
यह ख़बर पढ़ें – उत्तराखण्ड परिवहन की बस और कार की आपस में भिड़ंत
मृतक युवती की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है।