केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश; पांच की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – आय से अधिक सम्पत्ति मामले में मंत्री गणेश जोशी को 23 जुलाई तक अपना पक्ष रखना होगा।
रुद्रप्रयाग -: गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल छह लोग सवार थे। पांच की मौत हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।