देहरादून में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई! सेना के अज्ञात वाहन चालक पर मुक़दमा दर्ज़।
यह ख़बर पढ़ें – 9 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म! आरोपी शिक्षक गिरफ़्तार।
देहरादून -: क्लेमेनटाउन और धूलकोट के जंगल में हुए दो सड़क हादसों में तीन की जान चली गई। पहले हादसे में क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सेना के ट्रक की चपेट में आने से बीटेक के छात्र-छात्रा की मौत हो गई। वहीं, धूलकोट के जंगल में तीन कारों की टक्कर में एक युवक की जान गई। सेना के ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रकृति विहार क्लेमेनटाउन निवासी रघुवर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि उनका भांजा वैभव जोशी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अपनी दोस्त रितिका के साथ स्कूटी से उसके घर बालावाला जा रहा था। टर्नर रोड सी-24 के निकट ट्रक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वेलमेड अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन संदीप कुमार ने बताया कि हादसा सेना के ट्रक से हुआ है।
यह ख़बर पढ़ें – आत्मनिर्भर बनती महिलाएं! महिलाओं के लिए बन रही प्रेरणा
उधर, शुक्रवार को प्रेमनगर स्थित धूलकोट के जंगल में तीन कारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कार में सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह साढ़े सात बजे हुई। एक कार सेलाकुई से देहरादून की ओर जा रही थी, जबकि दो कारें देहरादून से सेलाकुई की तरफ आ रही थीं। अचानक एक कार विपरीत दिशा में चली गई, जिसके बाद तीनों कारों की टक्कर हो गई।
चौकी प्रभारी झाझरा अमित शर्मा ने बताया कि वेन्यू कार का चालक सचिन, निवासी मोथरोवाला पंजाब से देहरादून आ रहा था। हादसे में सचिन की मृत्यु हो गई। घायलों में रोहित (सुद्धोवाला प्रेमनगर), अमित शर्मा (साउथ ईस्ट दिल्ली) और जसविंदर सिंह (श्यामपुर हरिद्वार) शामिल हैं।
2 thoughts on “दो हादसे तीन मौत! सेना के अज्ञात चालक पर मुक़दमा दर्ज़”