बिजली चोरों के ख़िलाफ़ upcl ने मारा छापा, चार पर मुक़दमा दर्ज़
यह ख़बर पढ़ें – स्थानीय युवतियों का कर रहे थे पीछा, रोकने पर कर दिया हमला
देहरादून -: विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के छापे के दौरान चार मामले बिजली चोरी के पकड़े गए। पटेलनगर कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हुए है। आरोप है कि एलटी लाइन से सीधे केबल जोड़कर विद्युत चोरी की जा रही थी।पुलिस के मुताबिक, चारों मुक़दमे रंजीत सिंह कुंवर जेई एडब्ल्यूएचओ की तहरीर पर किए गए। शिक़ायत में बताया गया कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम सहायक अभियंता रोबिन सिंह मनोरिया, विकास कुमार, अनिल कुमार और अवर अभियंता सपना, पुलिस निरीक्षक मास्त शाह, दरोगा संजीव त्यागी के साथ ऊर्जा भवन देहरादून से निकली।
यह ख़बर पढ़ें – आत्मनिर्भर बनती महिलाएं! महिलाओं के लिए बन रही प्रेरणा
उपभोक्ता जगदीश प्रसाद शेरवाल निवासी शहीद जय सिंह मार्ग, पेलियो, नत्थूवाला के घर चेकिंग की गई, पाया कि एलटी लाइन से सीधे केबल जोड़कर चोरी की जा रही थी। ऐसी ही स्थिति अन्य स्थान पर भी मिली। अन्य मामलों में भी मनोज कुमार, नाथीराम, अनूप सिंह निवासी नत्थूवाला के खिलाफ मुक़दमे दर्ज़ किए गए।