मुए थाई एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में देहरादून के परेड ग्राउंड बॉक्सिंग एरिना में “उत्तराखंड स्टेट मुए थाई चैंपियनशिप -2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी गुमानीवाला की महिला खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक जीते। उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी की निदेशक एवं चीफ कोच प्रज्ञा जोशी में बताया कि एकेडमी की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण पदक एवं 2 रजत पदक जीतकर ऋषिकेश का नाम रोशन किया। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने पदक विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक पर सपना जवाडी, पायल बिष्ट, नंदनी चौहान एवं अंजलि रावत, रजत पदक पर सृष्टि कृशाली एवं सिया जोशी ने कब्जा जमाया।एकेडमी द्वारा समारोह आयोजित कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, प्रभारी उप निदेशक रशिका सिद्धिकी, मुए थाई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, एसोसिएशन के चेयरमैन हरीश कोठारी, महासचिव नीलेश जोशी, दीपक नौटियाल ने बधाई दी है।

One thought on “मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा”