धौली नदी में मिली पाँच दिन से लापता युवकों की लाश, परिजनों ने कराई थी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट! बृहस्पतिवार को मिली सूचना पर पुलिस ने पुष्टि की।
यह ख़बर पढ़ें – कालसी चकराता मार्ग पर दर्दनाक घटना, तीन लोगों की मौत
चमोली -: ज्योतिर्मठ क्षेत्र में पांच दिन से लापता दो युवकों के शव खाई में धौली गंगा के किनारे पड़े मिले। जिस कार में युवक बैठे थे उसके भी परखच्चे उड़े हुए थे। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ व अग्निशमन विभाग के सहयोग से दोनों शवों को खाई से निकाला। एक युवक इंजीनियर था जबकि दूसरा उसका दोस्त था।
बुधवार को डुंग्रा गांव निवासी अंशुल चौहान के परिजनों ने ज्योतिर्मठ कोतवाली में उनके बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, कहा था कि अंशुल चौहान सिविल इंजीनियर है।
वह टिम्मरसैंण में मंदिर का कार्य करवाने जा रहा था। 21 जून को वह अपने दोस्त प्रदीप नेगी के साथ मंदिर में काम देखने गया था। वे 22 जून को वहां से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे।
पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ज्योतिर्मठ-नीती मोटर मार्ग पर भापकुंड के पास खाई में धौली गंगा किनारे कार गिरी हुई है।
यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ हाईवे पर बस दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत 10 लापता
कोतवाल देवेंद्र सिंह रावतने बताया कि शवों की पहचान अंशुल चौहान उर्फ सागर चौहान (32) पुत्र कुशल सिंह चौहान निवासी ग्राम डुंग्रा पोस्ट सलूड़ और प्रदीप नेगी (33) पुत्र बचन सिंह निवासी न्यू रविग्राम ज्योतिर्मठ के रूप में हुई।
One thought on “पाँच दिन से लापता युवकों का शव मिला! धौली नदी में गिरी मिली कार”