यमनोत्री के पास फटा बादल 9 मजदूर लापता, यमनोत्री हाइवे हुआ पूरी तरह से बाधित, लापता मजदूरों की तलाशी शुरू।
यह ख़बर पढ़ें – दिल्ली से आए थे घूमने गंगा में डूबने से युवक की मौत
उत्तरकाशी -: यमुनोत्री तीर्थस्थल, पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट, बड़कोट, तहसील के सिया बैंड के पास देर रात अतिवृष्टि के कारण बादल समीक्षा की सूचना है जिसमें 9 श्रमिक लापता शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार लापता श्रमिक घटना स्थल पर आतंकवादी रोक रहे थे जो मार्ग का काम कर रहे थे। घटना की सूचना सर्च करें बचाव दल ने अभियान शुरू किया है। वहीं दो-तीन दिनों से यमुनोत्री राजमार्ग पर सीलबंद मार्ग लगातार अवरुद्ध हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर कुथनौर में भी अतिवृष्टि व बादल प्रतिबिंब के कारण कृषि भूमि पर भारी क्षति हुई है, हालांकि जनहानी व पशुहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह ख़बर पढ़ें – युवती ने लगाई फाँसी कारण अज्ञात, फैक्ट्री में करती थी काम
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “बादल फटने से यमनोत्री मार्ग बाधित, 9 मजदूर लापता”