राजधानी में रात भर की बारिश के बाद पानी का कहर शुरू हो चुका है कारगी क्षेत्र स्थित मस्जिद कालोनी में दो मंजिला मकान ढह गया, गनीमत रही कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
यह ख़बर पढ़ें – भारी बारिश के कारण रोकी गई 24 घण्टों के लिए चारधाम यात्रा
देहरादून -: रात से सुबह तक बारिश जारी रही। इस दौरान कारगी क्षेत्र की मदीना मस्जिद कॉलोनी में शहीद अंसारी का दो मंजिला घर भरभराकर ढह गया।गनीमत रही कि मकान के ढहने की आशंका पर पहले ही परिवार वालों को घर से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, शहर में कई मार्गों पर जलभराव भी हुआ और कई जगह पर पुश्ते टूटने से खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते एसएसपी अजय सिंह हर स्थिति की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यह ख़बर पढ़ें – बादल फटने से यमनोत्री मार्ग बाधित, 9 मजदूर लापता
बरसात के कारण मालसी जू पुलिया के पास सड़क का किनारा धंस गया। जिसके चलते इस मार्ग पर भारी वाहनो को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस ने मसूरी जाने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया कि उस मार्ग का प्रयोग कम से कम करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाएं।
सबसे पहले अपडेट पाने के हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “रात भर बरसा पानी फिर दिखाया अपना कहर, राजधानी में दो मंजिला मकान ढह गया”