हरिद्वार जिले के होटल के कमरे चल रहा था ज़िस्म का धंधा, चार महिला और तीन पुरुष गिरफ़्तार।
यह ख़बर पढ़ें – चट्टान गिरने से टूटा चीन सीमा से संपर्क, मार्ग बनाने में लगी टीम
हरिद्वार -: सिडकुल थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम ने एक होटल में छापा मारते हुए देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। टीम ने चार महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ब्रोकर हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप के जरिये संचालित किया जा रहा था। सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, डैंसो चौक के पास एचएमटी ग्रांड होटल में अनैतिक कार्य होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद बुधवार की दोपहर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की महिला एसआई राखी रावत, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, आरक्षी दीपक कुमार व सिडकुल थाने की पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा।
कमरे खोलने पर चार महिलाएं और तीन पुरुष मौके पर मिले। सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान होटल मैनेजर अर्जुन निवासी बिजनौर, होटल मालिक तंजीम निवासी रावली महदूद और ग्राहक दीपक निवासी मंगलौर के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों महिलाओं के नाम और पते गोपनीय रखे हैं। होटल संचालक व ब्रोकर नितिन निवासी ग्राम नन्हेड़ा थाना भगवानपुर फरार है।
यह ख़बर पढ़ें – गंगोत्री जा रहा यात्रियों का ट्रक हाइवे पर पलट गया, एक की मौत
थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि होटल मालिक और मैनेजर व ब्रोकर की मिलीभगत से जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए लड़कियों को बुलाया जाता था। ब्रोकर नितिन एक महिला को 25 से 30 हजार रुपये महीने पर रखता था।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel