घर लौट रहे की द्वि पहिया वाहन की आवारा पशु के साथ टक्कर होने युवक की मौत हो गई, सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाएं।
यह ख़बर पढ़ें – माता पिता ने की संपति गिफ्ट, बेटे ने माता पिता को निकल दिया घर से बाहर
यू एस नगर -: खटीमा तहसील के चकरपुर से एक बेहद ह्रदय विदारक ख़बर सामने आ रही जहाँ पर बाइक सवार एक युवक की जानवर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोटे आई है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है । बताते चलें इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सुनने को आ रही हैं अभी तीन दिन पूर्व ही हल्द्वानी में भी एक 28 वर्षीय युवक अंकित किरौला की भी आवारा पशु से वाहन टकराने के चलते मौत हुई थी। प्रशासन को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द उचित समाधान निकालना चाहिए।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के बनबसा के पचखरिया के निवासी 19 वर्षीय तनिष्क पाल पुत्र मुकेश पालबीते बुधवार को अपने दोस्त अभिषेक के साथ उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से वापिस अपने घर बनबसा से लिए बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे ।
यह ख़बर पढ़ें – होटल में चल रहा था ज़िस्म का धंधा, चार महिला तीन पुरुष गिरफ़्तार
तभी शाम के समय जैसे ही तनिष्क की बाइक टनकपुर हाईवे पर चकरपुर इलाके में पहुंची तो अचानक से उनकी बाइक के सामने एक आवारा पशु आ गया जिससे उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने तनिष्क पाल को मृत घोषित कर दिया जबकि तनिष्क के दोस्त अभिषेक का इलाज चल रहा है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “आवारा पशु से टकराई बाईक हादसे में युवक की मौत”