slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
चार धाम यात्रा पर साईबर ठगों की नज़र -

चार धाम यात्रा पर साईबर ठगों की नज़र

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगने वाले साइबर अपराधियों के ख़िलाफ उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई की है। जनवरी से मई 2025 के बीच STF ने 136 फर्जी वेबसाइट/URL, 117 मोबाइल नंबर, 61 बैंक खाते और 35 व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक/फ्रीज किए हैं। यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। STF को इस कार्रवाई में गृह मंत्रालय के Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) का तकनीकी सहयोग मिला है। लेकिन अब अपराधियों ने अपनी रणनीति बदलते हुए Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पेज और विज्ञापन बनाकर एडवर्टाइजमेंट बूस्ट के जरिए श्रद्धालुओं तक पहुंच बनानी शुरू कर दी है। STF ने अब सोशल मीडिया पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) धीरेन्द्र गुंज्याल को Meta (Facebook/Instagram) के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उनके मार्गदर्शन में Meta को आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(b) के तहत विधिसम्मत नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे फर्जी पेज, भ्रामक विज्ञापन और आपत्तिजनक सामग्री को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। पूरे अभियान की दैनिक निगरानी STF SSP नवनीत सिंह कर रहे हैं। निरीक्षक आशीष गुसाईं, उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा और निरीक्षक देवेंद्र नबियाल की टीम सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय फर्जी खातों की निगरानी कर रही है। Meta के नोडल अधिकारी अश्विन मधुसूदन से नियमित संवाद कर फर्जी कंटेंट हटवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। Google और Meta जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी डिजिटल नियंत्रण की पहल तेज की गई है। STF के अनुरोध पर Google ने “केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग” जैसे कीवर्ड्स पर नियंत्रण लागू किया है, जिससे फर्जी विज्ञापनों में भारी कमी आई है। अब यही प्रयास Facebook और Instagram पर भी किया जा रहा है। यात्रियों को यह विशेष ध्यान रखना होगा कि वह कुछ रुपए बचाने के चक्कर में अपना ही नुक़सान न कर बैठें, साइबर ठगों से बचाव और साइबर ठगों की पहचान करना आवश्यक है।

One thought on “चार धाम यात्रा पर साईबर ठगों की नज़र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top