शॉर्ट सर्किट से लगी वेडिंग प्वाइंट में आग चार गाड़ियां आग की चपेट में, आस पास के घरों तक पहुँची आग की लपटें।
यह ख़बर पढ़ें – अतिक्रमण कर रही मजार पर चला जेसीबी
देहरादून -: ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र स्थित एक वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग सुबह चार बजे शॉर्ट सर्किट से लगी। घटना के समय वेडिंग पॉइंट में छह लोग सो रहे थे। वेडिंग पॉइंट में भारी मात्रा में कपड़े के टेंट और फोम की कुर्सियां रखी थीं, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
हादसे में चार वाहन आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें आसपास के घरों तक पहुंचने लगीं। घबराए लोगों ने सबसे पहले अपने घरों से गैस सिलिंडर बाहर निकाले।
दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आग पर काबू पाने के लिए टीम लगातार कार्य कर रही है, वहीं सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले मेयर शंभू पासवान ने दूर से लपटें देखकर मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया।
यह ख़बर पढ़ें – गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन हाइवे से हुआ बड़ा हिस्सा अलग
वेडिंग पॉइंट के पीछे के मकान में भी आग पहुंच गई, जिससे लोग अपना सामान बाहर निकालते नज़र आए।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “वेडिंग प्वाइंट में लगी आग आस पास के घरों तक पहुँची लपटें”