टनकपुर में मकान की छज्जा गिरने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम।
चंपावत —: टनकपुर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। अंबेडकर मोहल्ला निवासी राधा पाल पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल घर लौट रही थीं, तभी उनके मकान की पुरानी छज्जा अचानक भरभराकर गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गईं।
यह ख़बर पढ़ें – कोटाबाग उफनते नाले में बहा वाहन चालक की मौत
गंभीर रूप से घायल राधा पाल को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टनकपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवारजन और आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि मकान की छज्जा काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी। लगातार बरसात के कारण दीवार और छज्जे की मजबूती और कमजोर हो गई थी। हादसे से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में बादल फटने से जन जीवन अस्तव्यस्त
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पुराने और जर्जर मकानों की समय-समय पर मरम्मत करवाएं, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Dudes, gotta say the 667betapp is smooth! Easy to use on the go, and looks great. download if you’re mobile. Here’s the link 667betapp