देहरादून -: शिमला बाईपास चौक स्थित फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार निजी बस ने बाबा फरीद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी की छात्रा को कुचल दिया। छात्रा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक छात्रा की पहचान लाइबानो (21 वर्ष) निवासी मानकमऊ, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में लेकी बस को सीज कर दिया है। स्वजन की तहरीर पर आरोपित चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिमला बायपास पर दुर्घटना | Hiwanlikanthi
सहारनपुर की रहने वाली लाइबानो कुछ समय पहले ही पढ़ने के लिए देहरादून आई थी। वह टर्नर रोड क्षेत्र में अपनी सहेली के साथ किराये के कमरे में रहती थी। सोमवार शाम करीब चार बजे वह शिमला बाईपास की तरफ से आ रही थी।
फ्लाईओवर से पहले ब्रेकर पर उसने स्कूटी की रफ्तार धीमी की तो पीछे से आ रहे चालक ने लाइबानो के ऊपर बस चढ़ा दी। लाइबानो स्कूटी सहित बस के नीचे आ गई। जिसके कारण उसके सिर व पेट में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद बुरी तरह से घायल लाइबानो को अस्पताल ले जाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची।
आखिरकार वहां लोगों ने घायल को निजी वाहन से ही अस्पताल पहुंचाया, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। बस के नीचे फंसी स्कूटी को भी बड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर ई-रिक्शा से चौकी ले जाया गया। वहां खड़ी भीड़ ने बस चालक को भी पकड़ लिया।
Post Views:47
One thought on “आधे घंटे तक नहीं पहुँच पाई एंबुलेंस, छात्रा की मौत”
One thought on “आधे घंटे तक नहीं पहुँच पाई एंबुलेंस, छात्रा की मौत”