निर्माणाधीन महिला छात्रावास के सेप्टिक टैंक में शटरिंग हटाते समय हुआ हादसा, पुलिस ने जांच शुरू की।
चंपावत —: डॉ. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज, टनकपुर (चंपावत) में बीते रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन महिला छात्रावास के सेप्टिक टैंक का शटरिंग हटाते समय दो लोगों की मौत हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – पीएम पोषण योजना में तीन करोड़ का घोटाला
मृतकों में अल्मोड़ा निवासी इंजीनियर शिवराज चौहान और एक मिस्त्री शामिल हैं। दोनों की मौत दम घुटने से हुई बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेप्टिक टैंक के शटरिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान इंजीनियर शिवराज चौहान और मिस्त्री टैंक के भीतर चले गए। अचानक दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचीं और रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को बाहर निकाला।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही कॉलेज परिसर में अफरा–तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और कॉलेज प्रबंधन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यह ख़बर पढ़ें – भू धंसाव की चपेट में पहाड़ी क्षेत्र, अत्याधिक बारिश से पहाड़ कमज़ोर
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
