हनुमान चट्टी के पास अनियंत्रित हुई बस, 36 यात्रियों की जान खतरे में थी; पुलिस ने शराब पीकर बस चला रहे चालक को गिरफ़्तार कर बस सीज कर दी।
चमोली—: बद्रीनाथ यात्रा के दौरान मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस बस (UK-110A-0167) में 36 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक अशोक कुमार नशे की हालत में बस चला रहा था।
यह ख़बर पढ़ें – गंगोत्री हाइवे पर भूस्खलन – दो युवाओं की मौत
हनुमान चट्टी के पास बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर बढ़ गई। स्थिति को देखते हुए यात्री तुरंत बस से उतर गए, जिससे सभी की जान बच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद चालक बस वहीं खाई किनारे छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में पकड़ लिया। मेडिकल जांच में चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बस को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह ख़बर पढ़ें – पहले दिन आठ बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि यात्रियों की सतर्कता और त्वरित निर्णय से एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं स्थानीय प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा मार्गों पर बसों और टैक्सियों की सघन जांच शुरू कर दी है।