हर बार की तरह बीते रविवार को अहल-ए-सुख़न ने कराया सफ़ल युवा कवि सम्मेेलन।
यह ख़बर पढ़ें – मालरोड पर आग लगने से मची अफरातफरी!
बीते रविवार को देहरादून स्थित तस्मिया अकादमी निकट द्वारिका स्टोर में अहल-ए-सुख़न द्वारा युवा कवि सम्मेलन आयोजित कराया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई तस्मिया अकादमी के संस्थापक डॉक्टर फ़ारूक साहब ने की।
रविवार को आयोजित यह कार्यक्रम अहल-ए-सुख़न के द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य युवा कवि एवं शायरों को प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम की निज़ामत अहल-ए-सुख़न के संस्थापक राज कुमार ‘राज’ ने की।
कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों ने शिरकत की और अपने कलाम से महफ़िल को यादगार बनाया।
कार्यक्रम में देहरादून के मशहूर शायर इम्तियाज़ अकबराबादी भी मौजूद थे।
यह ख़बर पढ़ें – सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत!
अहल-ए-सुख़न के संस्थापक राज कुमार ‘राज’ ने हमेशा की तरह अपनी टीम के सदस्य गौरव ‘सारथी’, अविरल, हरेन्द्र ‘माँझा’,अनहद व अमन रतूड़ी को इस सफल आयोजन का श्रेय दिया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “अहल-ए-सुख़न का सफ़ल युवा कवि सम्मेलन..”