बद्रीनाथ हाइवे पर बस हुई दुर्घटना ग्रस्त खाई में जा कर अलकनंदा नदी में समा गई बस, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 08 घायल और 10 लोग अभी तक लापता हैं! SDRF तलाशी में जुटी हुई है।
यह ख़बर पढ़ें – बिना वैध मान्यता वाले संस्थानों पर SDSYV सख़्त
रुद्रप्रयाग -: सुबह लगभग 08:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला रुद्रप्रयाग के नासातीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास एक वाहन (बस संख्या UK08 PA 7444) सहराखा हाईवे से सीधी खाई में जा गिरी जहां से वाहन अलकनांदा नदी में चला गया है, उक्त वाहन आज प्रातःकाल रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रहा था।
इस दुर्घटना की सूचना जिला पुलिस, फैक्ट्री यूनिट, एस.डी.आर.एफ. पर मिल रही है। अभिलेखों में सामुहिक और स्थानीय लोगों द्वारा भी कार्य में सहयोग दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने और नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ व्यक्ति जो कि चितक गए थे, का आकलन स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया। इन घायल लोगों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में पहुँचाया गया।
वाहन संख्या यूके 08 पीए 7444 बस में जो कि 31 सीटर बस है, इसमें वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति सवार थे। इस वाहन में ऑक्सीजन राजस्थान व गुजरात का सोनी परिवार की चारधाम यात्रा पर आया था।
विवरण –
यह ख़बर पढ़ें – टिहरी में हुआ दर्दनाक हादसा! एक भाई की मौत एक घायल
कुल 20 सवारी (वाहन चालक सहित)
08 घायल परिवारों की सूची के लिए उपनगरीय जिला घोषित किया गया है।
02 मृतक
10 लापता चल रहे हैं (इनकी तलाश ज़ारी है)
One thought on “बद्रीनाथ हाईवे पर बस दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत 10 लापता”