बद्रीनाथ हाईवे पर कार पर पत्थर गिरने से महिला की मौत, पिता और बेटी को अस्पताल में पहुँचाया गया।
यह ख़बर पढ़ें – उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने लगाई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक! आरक्षण नियमावली में निकाली खामियां
चमोली -: बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
इस क्षेत्र में रविवार को देर शाम से भारी बारिश हुई।घटना सोमवार को सुबह की बताई जा रही है। पुलिस टीम मौके के लिए पर पहुँची। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। बारिश के बाद हाईवे पर मलबा आने से जगह-जगह आवाजाही ख़तरनाक बनीं हुई है।
यह ख़बर पढ़ें – पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव! शनिवार को हुई थी लापता
मृतक महिला हरियाणा की है।जबकि घायल पिता और बेटी को पीपलकोटी अस्पताल लाया गया है।