पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया, बाल बाल बची लोगों की ज़िन्दगी। मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट ज़ारी।
यह ख़बर पढ़ें – टिहरी में हुआ सड़क हादसा, अचानक कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई मची चीख पुकार
चमोली -: बदरीनाथ हाईवे गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया है। सुबह पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिरे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बचे। कर्णप्रयाग नेनीसैंण मोटर मार्ग आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटी।
सड़क बन्द होने से कपीरीपट्टी के लोगों को डिम्मर सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंचना पड़ेगा। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला आज भी जारी है।
यह ख़बर पढ़ें – रात भर बरसा पानी फिर दिखाया अपना कहर, राजधानी में दो मंजिला मकान ढह गया
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नौ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी गिरने से मार्ग बाधित, बाल बाल बची लोगों की जान”