बद्रीनाथ में भारी बारिश होने से अलकनंदा उफान पर, आवाजाही की गई प्रतिबंधित।
यह ख़बर पढ़ें – यमनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ भूस्खलन, रोके गए धाम को जाने वाले यात्री
चमोली -: बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी मंगलवार को एक बार फिर उफान पर आ गई। इससे बदरीनाथ धाम में नदी किनारे सभी घाटों और तप्तकुंड तक पानी आ गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने नदी किनारे के पूरे क्षेत्र को आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा नदी फिर उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। दोपहर से नदी का पानी तत्पकुंड के पास बह रहा है। वहीं, गांधी घाट, ब्रह्मकपाल के आसपास भी नदी का पानी बह रहा है। पुलिस ने तत्पकुंड सहित नदी किनारे के सभी घाटों व क्षेत्रों में किसी के भी जाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। साथ ही इन जगह पर एसडीआरएफ व पुलिस बल तैनात कर दिया है।
यह ख़बर पढ़ें – यमनोत्री पैदल मार्ग पर रेस्क्यू शुरू, कुछ लोगों की मौत की आशंका
उधर, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत समिति के सचिव मदन मोहन कोठियाल का कहना है कि कार्यदायी संस्था और प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया कि रिवर फ्रंट के काम से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे खतरा हो सकता है। लेकिन समय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते यह स्थिति बनी है। तीन दिन पूर्व भी यहां ऐसी ही स्थिति बनी थी।
2 thoughts on “बद्रीनाथ में भारी बारिश होने से अलकनंदा उफान पर, आवाजाही की गई प्रतिबंधित”