बद्रीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब मार्ग बाधित, रोके गए यात्री।
यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ में भारी बारिश होने से अलकनंदा उफान पर, आवाजाही की गई प्रतिबंधित
चमोली -: गोपेश्वर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंदघाट के पास पिनौला में चट्टान से बोल्डर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को आगे जाने से रोक लिया गया है। मौके पर पुलिस और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की टीम पहुंच गई है। ज्योतिर्मठ क्षेत्र में रात को हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर पिनौला में चट्टान से छिटक कर पत्थर हाईवे पर आ गए।
जिसके चलते सुबह से ही बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे और यात्रा कर लौट रहे यात्रा वाहनों को हाईवे के दोनों ओर से रोक लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के खुलने पर तीर्थयात्रियों को गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा।
यह ख़बर पढ़ें – ऋषिकेश देहरादून हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा!
केदारनाथ में भी तेज बारिश
वहीं, केदारनाथ में तेज बारिश हो रही है, इसके चलते सोनप्रयाग में यात्री रोके गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कल रात से ही केदारनाथ में तेज बारिश हो रही है। पैदल मार्ग के सभी पडावों पर सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतने को कहा गया है।
One thought on “बद्रीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब मार्ग बाधित, रोके गए यात्री”