देहरादून -: बालाजी फाउंडेशन के सौजन्य से प्रसाद फॉर्म नकरौंदा देहरादून 22 जून 2025 रविवार को एक दिवसीय पांचवां विशाल निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, बालाजी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ नरेश प्रसाद भट्ट जीने बताया कि क्षेत्र के 45 रक्त वीरों ने भारी बारिश की परवाह न करते हुए भी रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई।
हिवाली काण्ठी के संस्थापक रक्तदान करते हुए| Hiwanlikanthi
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला जी उपस्थित रहे तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी रक्त वीरों को रक्तदाता पहचान पत्र वितरित किएऔर युवाओं को रक्तदान करने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डॉ भट्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की ज़िन्दगी बचाई जा सकती है,मानव जीवन को बचाने के लिए हमको रक्तदान अवश्य करना चाहिए।ख़ास कर आज के युवा वर्ग को रक्तदान करने के लिए जागरूक होना अनिवार्य है, अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए रक्तदान करना आवश्यक है।
Post Views:147
3 thoughts on “बालाजी फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर! 45 यूनिट रक्त एकत्रित कर कार्यक्रम समाप्त”
3 thoughts on “बालाजी फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर! 45 यूनिट रक्त एकत्रित कर कार्यक्रम समाप्त”