बालाजी फाउंडेशन लगातार कर रही जनसेवा, अब आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।
देहरादून —: प्रसाद फार्म, देहरादून स्थित बालाजी फाउंडेशन लगातार जनसेवा कार्यों में अग्रसर है। कभी रक्तदान शिविर तो कभी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के माध्यम से संस्था समाज के लिए बड़ी मिसाल पेश कर रही है।
यह ख़बर पढ़ें – असुरक्षित शहरों की लिस्ट में दून पुलिस ने थमाया नोटिस
इसी क्रम में फाउंडेशन ने श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह शिविर रविवार, 14 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज, मैण्डखाल, वि• ख• थौलधार टिहरी गढ़वाल रहेगा।
शिविर में उपलब्ध चिकित्सक
इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे, जिनमें सामान्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।
नि:शुल्क उपलब्ध सेवाएं
मरीजों को परामर्श, दवाइयाँ, ब्लड शुगर जांच, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट और पल्स जांच जैसी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त मिलेंगी।
गंभीर बीमारियों की जांच व उपचार
शिविर में हृदय रोग, कैंसर, जनरल सर्जरी, बवासीर, भगन्दर, फिशर, हर्निया, पित्त की थैली एवं पत्थरी सहित अन्य गंभीर बीमारियों की जांच भी नि:शुल्क की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों का ऑपरेशन भी बिना किसी शुल्क के किया जाएगा।
संस्था ने जानकारी दी कि शिविर में पहचाने गए गंभीर मरीजों की अगले दिन श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून में जांच और 5000 रुपये तक की जांचें भी नि:शुल्क कराई जाएंगी।
यह ख़बर पढ़ें – भू धंसाव और आपदाओं से जूझ रहा उत्तराखण्ड
समाज सेवा में अग्रणी
डॉ. नरेश प्रसाद भट्ट (समाज सेवक) ने बताया कि बालाजी फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। संस्था लगातार रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा कर रही है।
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 9917576172