रुद्रप्रयाग AIS की बस की चपेट में आने से मौक़े पर ही मौत हो गई है, पुलिस विभाग में शोक लहर।
यह ख़बर पढ़ें – छुटियां मनाने आए युवक की चली गई ज़िन्दगी
रुद्रप्रयाग -: उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है जहां पर रुद्रप्रयाग जिले में अपर उप निरीक्षक एएसआई के पद पर तैनात संजीव नयन जगूडी की बस की चपेट में आने से जिंदगी चली गई जिसके चलते पुलिस महकमें मे शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के मुख्य पुरोला बाजार के निवासी 40 वर्षीय संजीव नयन जगूड़ी पुलिस संचार शाखा रुद्रप्रयाग में अपर उप निरीक्षक एएसआई के पद पर तैनात थे जो वर्तमान में देहरादून के निवासी थे। दरअसल बीते रविवार की शाम संजीव बाइक पर सवार होकर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से गुजर रहे थे। तभी इस दौरान जवाडी बाईपास और गुलाबराय के बीच शाम के करीब 5:30 बजे हरिद्वार से आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते संजीव की मौके पर ही मौत हो गई।
सिर पर आई गम्भीर चोट की वजह से गई जिंदगी
यह ख़बर पढ़ें – बेटी को गंगनहर में धक्का दे कर पिता ने क्यों कर दी हत्या!
हादसे के दौरान संजीव बस के पिछले टायर की चपेट मे आ गए थे जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोटे आई और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। संजीव पुलिस के वायरलेस विभाग में वर्ष 2009 में भर्ती हुए थे जो करीब 7 सालों से रुद्रप्रयाग पुलिस विभाग के संचार शाखा में सेवाएं दे रहे थे। संजीव की मौत के बाद से पुलिस महकमें मे शोक की लहर दौड़ गई है वहीं उनके परिजन गहरे सदमे में है। पुलिस द्वारा बस चालक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की तैयारी चल रही है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel

One thought on “बस की चपेट में आने से AIS की चली गई ज़िन्दगी!”