बुधवार-बृहस्पतिवार की रात भारी बारिश के चलते नाले आए उफ़ान पर, उफ़ान भरे नाले में एक युवक बह गया वहीं कालसी में हुए भूस्खलन से मार्ग हुए बाधित।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
देहरादून -: राजधानी में बुधवार-बृहस्पतिवार की रात भारी बारिश हुई। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अत्यधिक पानी आ जाने से रात करीब आठ बजे अनिल निवासी लेन नं. 7 तपोवन में बह गए। उधर, कालसी में भूस्खलन होने से इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच 45 वाहन फंस गए। पुलिस व एसडीआरएफ ने देर रात रास्ता खुलवाकर इन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया। उधर, रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। बहाली कार्य जारी है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “भारी बारिश के चलते नाले में बह गया युवक”