लगातार बारिश होने के कारण चारधाम यात्रा मार्ग बाधित हो गए हैं कहीं बादल फटा तो कहीं गदेरे उफ़ान पर, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अगले 24 घण्टों के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा।
यह ख़बर पढ़ें – बादल फटने से यमनोत्री मार्ग बाधित, 9 मजदूर लापता
देहरादून -: चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे तक के लिए स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। इसके लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा से होकर गुजरने वाला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है। कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए इस क्षेत्र में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका गया है तथा मौके पर आवश्यक पुलिस बल मौजूद है।
लगातार हो रही बारिश
यह ख़बर पढ़ें – दिल्ली से आए थे घूमने गंगा में डूबने से युवक की मौत
रुद्रप्रयाग जिले में लगातार वर्षा हो रही है। अगस्त्यमुनि के स्टेट बैंक मोहल्ले में भारी बारिश से कई घरों एवं दुकानों में पानी घुसा है। बाईपास के डंप मलबे से नुकसान हुआ है। लोग दहशत में हैं और आधी रात से लोग जागकर अपने सामान को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwali kanthi WhatsApp channel
One thought on “भारी बारिश के कारण रोकी गई 24 घण्टों के लिए चारधाम यात्रा”