10 दिन छूटी लेकर फ़ौजी जवान अपने भाई की चुनाव में सहायता के आया था, जवान की गहरी खाई में गिरने से मौत।
पढ़ें टिहरी व उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आंदोलनकारी श्री देव सुमन की जीवनी
चमोली -: जहां पर 12 गढ़वाल राइफल लैंसडाउन में कार्यरत वीरेंद्र सिंह की खाई में गिरने से जिंदगी चली गई जिसके चलते उनके परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र की शहादत के बाद दो जुड़वा बच्चों के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड गांव के निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह 12 गढ़वाल राइफल लैंसडाउन मे तैनात थे जो बीते बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। दरअसल बुधवार की शाम वीरेंद्र 8:30 बजे अपने घर से गांव की ओर जा रहे थे तभी इस दौरान उनका अचानक से पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गए जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई।
भाई को चुनाव जिताने आए थे वीरेंद्र तभी हो गया हादसा
यह ख़बर पढ़ें – गाँव की सबसे बुज़ुर्ग मतदाता ने किया मतदान!
बताते चले वीरेंद्र के छोटे भाई हरेंद्र सिंह कोटेडी चौड क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे थे जिसके कारण वीरेंद्र उनका सहयोग करने के लिए 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे लेकिन तभी उनके साथ अनहोनी हो गई जिससे पूरा चुनावी माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया।