देवप्रयाग में भूस्खलन टिहरी पौड़ी मार्ग हुआ बाधित, विस्थापित किए जाएंगे 12 परिवार।
यह ख़बर पढ़ें – कलयुगी बेटी ने लगाया पिता पर संगीन आरोप
टिहरी गढ़वाल -: देवप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित नृसिंहाचल पर्वत पर भारी भूस्खलन हुआ है। इससे बाह बाजार में बड़े-बड़े पत्थर व मलबा आने से दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए और पिता-पुत्र घायल हो गए। पत्थरों की चपेट में आने से तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इसके अलावा चार विद्युत पोल टूटने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। मलबा आने से कुंडल-कोटी मोटर मार्ग बाधित हो गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है। एक सार्वजनिक शौचालय और पानी की टंकी को भी नुकसान हुआ है।
नृसिंहाचल पर्वत की तलहटी में बसे पौड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाले बाह बाजार में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने लगा। पत्थरों से विपिन चंद्र मिश्रा और पन्नीलाल के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के समय पन्नीलाल और उनका पुत्र आशीष घर में मौजूद थे, दोनों घायल हो गए। पुलिस-प्रशासन की टीम ने दोनों घायलों को सीएचसी बागी पहुंचाया, जहां से आशीष को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया। इस दौरान सड़क पर खड़ी दो बाइक और एक पिकअप वाहन पत्थरों के नीचे दब गए।
12 परिवार किए जाएंगे विस्थापित
पौड़ी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि कुंडल-कोटी मोटर मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू कराने और बिजली-पानी की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। भूस्खलन के खतरे से ग्रस्त पूरे क्षेत्र को नो-एंट्री जोन घोषित किया गया है।
यह ख़बर पढ़ें – रास्ते को लेकर भाई भाई में हुआ झगड़ा, एक की मौत…
साथ ही भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 12 परिवारों के 41 लोगों को अन्यत्र शिफ्ट कराने की कार्रवाई की जा रही है। प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने के लिए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही पहाड़ी पर भूस्खलन क्षेत्र की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जा रही है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “भूस्खलन होने से टिहरी पौड़ी मार्ग हुआ बाधित”