संक्रमित और निगरानी क्षेत्र घोषित, पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री और आवाजाही पर रोक।
उधम सिंह नगर —: किच्छा क्षेत्र से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। किच्छा के किशनपुर गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में अचानक 2222 चूजों की मौत हो गई। जांच के बाद इनकी मौत का कारण एच5एन1 (H5N1) एवियन इंफ्लुएंजा पाया गया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने तुरंत सख्त कदम उठाए हैं।
यह ख़बर पढ़ें – धराली आपदा जाँच वापस लौटी टीम, नज़रें टिकी रिपोर्ट पर
संक्रमित व निगरानी क्षेत्र घोषित
जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के चारों ओर एक किलोमीटर का संक्रमित क्षेत्र (Infected Zone) और 10 किलोमीटर का निगरानी क्षेत्र (Surveillance Zone) घोषित किया है। इन इलाकों में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री, खरीद, और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वाहनों और बॉर्डर पर सख्ती
पोल्ट्री से भरे वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पुलभट्टा चेक पोस्ट समेत सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और गांव-गांव जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बागेश्वर में भी फैला संक्रमण
यह ख़बर पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस पर शेरी नशिस्त का आयोजन, अहल-ए-सुख़न
इधर, बागेश्वर जिले के सोली गांव में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। वहां प्रशासन ने एक किलोमीटर दायरे में सभी मुर्गियों का क्वारंटीन और क़त्ल (कुलिंग) कर दिया है। साथ ही 10 किलोमीटर क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री व आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है।
इंसानों के लिए खतरा फिलहाल नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक इंसानों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, पोल्ट्री फार्म संचालकों और कामगारों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
राज्य भर में सतर्कता
यह ख़बर पढ़ें – अपहरण मामले में सामने आया नया मोड, घूमने गए थे सदस्य
हालांकि अल्मोड़ा जिले में अभी कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन वहां भी प्रशासन ने रैपिड रिस्पॉन्स टीमों को तैनात कर दिया है। पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव-गांव जाकर सैंपल ले रहे हैं।