एक युवती का शव बरामत, एयर एम्बुलेंस से छह घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
चमोली —: थराली तहसील में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक हुई इस आपदा में कई घर, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए। तहसील परिसर, एसडीएम आवास, बाजार और आसपास के कई इलाकों में मलबा भर गया। अब तक एक युवती की मौत की पुष्टि हुई है जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है।
यह ख़बर पढ़ें – साइकल से गया था स्कूल खाई में गिरने से दर्दनाक मौत
मलबे में दबी ज़िन्दगी
सगवाड़ा गाँव में एक लड़की मलबे में दब गई जबकि चेपडौं बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति लापता है। कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दर्जनों वाहन भी बहकर मलबे में दब गए। स्थानीय लोग पूरी रात सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश करते रहे।
राहत और बचाव कार्य
आपदा की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ड्रोन, रेस्क्यू डॉग्स और मेडिकल यूनिट की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। थराली–ग्वालदम और थराली–सगवाड़ा मार्ग मलबे से पूरी तरह बंद हो गए हैं।
यह ख़बर पढ़ें – सेंट्रल थ्रस्ट (MCT) बना बड़ी तबाही का कारण
घायल हुए छह लोगों – बलवंत सिंह, गिरीश चंद्र, प्रकाश चंद्र, शंभु प्रसाद, जसपाल सिंह और हेमवंत रावत – को एयर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
राहत शिविर स्थापित
प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर पॉलीटेक्निक कूलसारी और शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपडौं में बनाए हैं। यहां पीड़ित परिवारों को अस्थायी ठहरने और भोजन की सुविधा दी जा रही है।
प्रशासन और सरकार की निगरानी
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा की जानकारी मिलने पर अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी।
मौसम विभाग का अलर्ट
यह ख़बर पढ़ें – थलीसैंण में गदेरे में बहने से किशोरी की मौत
मौसम विभाग ने चमोली समेत राज्य के कई जिलों – देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल – के लिए 25 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।
यह आपदा एक बार फिर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं और असुरक्षा की गंभीर तस्वीर पेश करती है।