बस के सामने अचानक कार आने से हुआ हादसा, कार को बचाने के चक्कर में हाइवे पर पलट गई यूटीसी की बस।
यह ख़बर पढ़ें – ऑनलाइन गेम उड़ा दिए लाखों रुपए, अन्त में कर दी आत्महत्या
नैनीताल -: जहां पर रोडवेज बस सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं। बताते चले हादसे के दौरान बस में बच्चे भी सवार थे जिनमे 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के खताडी के निवासी अथर और उनकी पत्नी मेहताब अपनी कार संख्या (UK07AH -3969) मे सवार होकर बीते गुरुवार की देर रात काशीपुर से रामनगर की ओर जा रहे थे। इस बीच जैसे ही उनकी कार पीरुमदारा चौराहे से दो किलोमीटर आगे रामनगर टांडा क्षेत्र में पहुंची तो देहरादून जा रही काठगोदाम डिपो की बस संख्या ( uk -07PA -3158 ) के सामने अचानक से आने के कारण बस चालक ने उसे बचाने के प्रयास में नेशनल हाईवे 309 पर अपना संतुलन खो दिया और बस बिजली के पोल से टकराकर सड़क पर पलट गई वही बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे मे कई लोग घायल
बताते चले हादसे के दौरान बस में कुल 16 यात्री सवार थे जिनमें से 12 लोग घायल हुए हैं जिनमे दो बच्चों की गंभीर स्थिति बताई जा रही है। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगो ने घटित होता देखा तो वह तुरंत घटनास्थल पर घायल यात्रियों की मदद करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने तुरंत बस के शीशे तोड़ते हुए बारी-बारी से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला तथा घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय भर्ती करवाया।
जहां पर दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस प्रशासन को दे दी थी इसके बाद पुलिस की टीम स्थिति का मुआयना लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंची वहीं बस को हाईवे से हटवा कर यातायात सामान्य करवाया गया।
यह ख़बर पढ़ें – केंद्र सरकार ने 125 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी
संभागीय परिवहन अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं वहीं पुलिस का कहना है कि यदि चालक की लापरवाही बस की तकनीकी खराब पाई जाती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। हादसे में कार सवार दंपति को भी सिर ,हाथ मे चोटे आई थी जिन्हें रामनगर अस्पताल भर्ती किया गया था।
3 thoughts on “कार को बचाने में ख़ुद पलट गई बस, मची अफरातफरी”