डाकपत्थर से लौट रही कार शक्तिनहर में गिरी, तीन लोगों ने तैरकर बचाई जान।
विकासनगर ( देहरादून ) – मंगलवार देर शाम डाकपत्थर से विकासनगर की ओर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शक्तिनहर में जा गिरी। हादसा झूला पुल के पास हुआ। गनीमत रही कि कार में सवार तीन लोग तैरकर बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में हाईटेक नकल की थी साजिश 17 गिरफ़्तार
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ने के बाद वह सीधे नहर में जा समाई। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
तीन लोग सुरक्षित
नहर में गिरी कार से शाहरुख, भीम और विशू खुद को संभालते हुए तैरकर किनारे तक पहुंचे। लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और उनकी स्थिति की जानकारी पुलिस को दी।
कार अब तक बरामद नहीं
हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। तेज बहाव के कारण कार आगे बह गई और देर रात तक वह बरामद नहीं हो सकी थी। टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी रही।
जांच ज़ारी
यह ख़बर पढ़ें – उक्रांद ने की जन रैली की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी रैली
पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान है कि मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने से कार नहर में गिरी।

Getting into 92gologin is super easy and the games are decent. No complaints here! You can login via 92gologin.
AIGO Tools is a game-changer for finding AI solutions quickly. Their curation saves time and effort-perfect for professionals. Check out their AI Reply Assistant for a smart start!
What’s up, everyone? Just signed up at 585betcom. The registration process was quick and painless, which is always a plus. I’ll let you know how it goes! Give it a shot. 585betcom