राजधानी में मिला कार सवार युवकों के पास विस्फोटक सामान, तीनों पर मुक़दमा दर्ज़ कर गिरफ़्तार कर लिया है।
यह ख़बर पढ़ें – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3382 नामांकन निरस्त
देहरादून -: सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना त्यूणी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। चेकिंग के दौरान वाहन से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल तार का रोल और एक बंडल बत्ती बरामद हुई।
कार सवार आरोपी विस्फोटक ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। तीनों आरोपी रिंकू, रोहित और सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में पल रहे बिना क़ानूनी नियम के खूंखार कुत्ते
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “कार सवार युवकों से मिली 125 किग्रा विस्फोटक सामग्री”