चमोली —: आपदा की घड़ी में जब लोग मुश्किलों से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में चमोली जिले के तीन युवाओं ने समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का बीड़ा उठाया है।
ग्राम तल्ला मोख के अंकेश भंडारी ने अपने मित्रों श्री प्रदीप सिंह भंडारी (ग्राम तल्ला मोख, जिला चमोली) और श्री दलबीर सिंह बिष्ट (ग्राम सरपानी, जिला चमोली) के साथ मिलकर आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। इन युवाओं ने “नंदानगर एवं थराली आपदा राहत अभियान” के नाम से एक मुहिम शुरू की है, जिसके माध्यम से वे चमोली जिले में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अभियान के तहत युवाओं ने समाज के लोगों से सहयोग की अपील की है और इसके लिए दो QR कोड जारी किए हैं, ताकि हर कोई आसानी से डिजिटल माध्यम से मदद कर सके।
तीन दोस्तों ने शुरू की राहत मुहिम Hiwanlikanthi
अंकेश भंडारी का कहना है – “हम सबने अपने जिले की पीड़ा देखी है। कई परिवार बेघर हो गए हैं, कई लोगों का रोज़गार खत्म हो गया है। ऐसे में चुप बैठना मुश्किल था, इसलिए हमने यह मुहिम शुरू की है।”
श्री प्रदीप सिंह भंडारी ने कहा –“हमारा मानना है कि अगर हर व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा योगदान करेगा तो मिलकर हम बड़ी मदद कर पाएंगे। हमारा उद्देश्य सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों को यह एहसास दिलाना है कि पूरा समाज उनके साथ खड़ा है।”
वहीं श्री दलबीर सिंह बिष्ट का कहना है –“आपदा किसी एक की नहीं होती, यह पूरे समाज की चुनौती होती है। इसलिए हमारी अपील है कि लोग आगे आएं और इस राहत अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं।”
ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े ये युवा आज पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बन रहे हैं। इनकी यह पहल इस बात का प्रमाण है कि संवेदनशील सोच और सामूहिक प्रयास से किसी भी संकट का सामना किया जा सकता है।