चमोली जिले के कौड़िया मायापुर की निवासी दो युवतियां अचानक लापता हो गई थी, तलाश के बाद बीते बुधवार को हरिद्वार से दोनों युवतियां बरामत की गई।
यह ख़बर पढ़ें – किन्नर बन घूम रहे गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ़्तार
चमोली -: उत्तराखंड में महिलाओं व बेटियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते प्रदेश की अभी तक कई सारी बेटियां लापता हो चुकी है जिसके कारण उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला चमोली जिले से सामने आया था जहां पर स्कूल जाने के लिए निकली दो छात्राएं अचानक से लापता हो गई थी जिन्हे ढूंढने के लिए परिजनों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई थी। सोशल मीडिया की मदद से दोनों छात्राएं बीते बुधवार को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर ली गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के कौड़िया मायापुर की निवासी कक्षा 9 की छात्रा 15 वर्षीय अर्पिता पुत्री विनोद नैथवाल व कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय सोनाक्षी पुत्री दिनेश कोहली बीते मंगलवार की सुबह 6:00 बजे अपने स्कूल गडोरा इंटर कॉलेज के लिए निकली थी जहां पर छुट्टी होने के पश्चात दोनों छात्राएं काफी वक़्त गुजर जाने के बाद घर नहीं पहुंची जिसके चलते उनके परिजन चिंतित हो उठे जिन्होंने दोनों छात्राओं की ढूंढ खोज के लिए पहले स्कूल जाना उचित समझा जहां पर उन्हें पता चला कि दोनों ही छात्राएं बीते मंगलवार को स्कूल पहुंची ही नहीं थी। इतना ही नहीं बल्कि पूछताछ में भी उनकी सहेलियों ने यही जानकारी उनके परिजनों को दी।
हरिद्वार से बरामद दोनो छात्राएं
यहां पढ़ें क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन की जीवनी, क्यों ख़ास हैं गढ़वाल के श्रीदेव सुमन
जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई वहीं लापता छात्राओं के परिजनों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए चमोली थाने में दोनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज करवाई। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों के ऋषिकेश की तरफ जाने की संभावना है। हालांकि आज बुधवार को अर्पिता और सोनाक्षी को हरिद्वार में रेलवे पुलिस के जवान के भाई सुरेश नेगी ने दोनों छात्रों की पहचान करते हुए उन्हें राजकीय रेलवे पुलिस हरिद्वार को सौंप दिया है।
2 thoughts on “चमोली से लापता छात्राएं हरिद्वार से बरामत”