चंपावत में झमाझम वर्षा, चार दिन बाद फिर बंद हुई पूर्णागिरि सड़क
यह ख़बर पढ़ें – हेमकुंड साहिब जा रहे ट्रक के हुए ब्रेक फेल! हादसे में हेल्पर की मौत
चंपावत -: सीमांत चंपावत जिले में मंगलवार देर रात से वर्षा का दौर जारी है। सुबह 8:30 बजे तक बनबसा में 31.0 मिमी, टनकपुर 17.0 मिमी, चंपावत 6.0 मिमी, लोहाघाट में 5.0 मिमी, पाटी में 4.0 मिमी वर्षा हुई है। भूस्खलन से पूर्णागिरि मार्ग चार दिन बाद फिर बंद हो गया है।
बाटनागाड़ में मलबा आने से 18 जून को बंद सड़क 21 जून को सुचारु हो पाई थी। मंगलवार रात सड़क फिर से बंद हो गई है।
यह ख़बर पढ़ें – आज होगा त्रिस्तरीय चुनाव पर फैसला, हाई कोर्ट दे सकता है चुनाव की नई तिथी
जिले में तीन ग्रामीण सड़क धूरा-तलियाबांज, दुधौरी-धूरा तोक और धौन-बडौली बंद हो गई है।
One thought on “चंपावत में झमाझम वर्षा, चार दिन बाद फिर बंद हुई पूर्णागिरि सड़क”