नैनीताल में छुटियां मनाने आए युवक की वाटरफॉल में नहाते हुए चली गई ज़िन्दगी।
यह ख़बर पढ़ें – बेटी को गंगनहर में धक्का दे कर पिता ने क्यों कर दी हत्या!
नैनीताल -: जहां पर छुट्टियां मनाने के लिए दिल्ली से घर आए युवक की वॉटरफॉल में नहाने के दौरान जिंदगी चली गई जिसके चलते मृतक के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे युवक नदी, गधेरों, वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हादसों का शिकार हो चुके हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के चौबटिया के रहने वाले 40 वर्षीय अजय आर्य पुत्र प्रकाश आर्य दिल्ली के द्वारका में नौकरी करते थे जो छुट्टियां मनाने के लिए अपने गांव आए थे। दरअसल बीते रविवार दोपहर करीब 4:00 बजे अजय अपने साथी दीपक आर्या पुत्र ललित आर्या के साथ अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ढोकाने वाटरफॉल में नहाने के लिए उतरे थे। इस बीच जैसे ही दोनों नहाने लगे तो अचानक से अजय गहरे पानी में डूब गया जबकि दीपक गहरे पानी में फंस गया था जिसने शोर मचाना शुरू किया तो शोर सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम को दी।
अजय की गई जिंदगी
यह ख़बर पढ़ें – राजनीतिक गीत से विवाद गायक पवन सेमवाल पर मुक़दमा दर्ज़
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व SDRf की टीम ने दीपक को सुरक्षित वॉटरफॉल से बाहर निकाला जबकि अजय होश में नहीं था जिसे सीपीआर दिया गया लेकिन तब भी वह होश में नहीं आया जिसके चलते अजय को सामुदायिक अस्पताल सुयालबाड़ी ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले अजय वर्तमान में 400 ई ब्लॉक द्वारका भरत विहार ककरोला दक्षिण पश्चिमी दिल्ली का निवासी था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजन गहरे सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel

One thought on “छुटियां मनाने आए युवक की चली गई ज़िन्दगी”