थराली के देवलग्वाढ़ से प्रधान प्रत्याशी का स्वास्थ्य ख़राब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन प्रत्याशी की उपचार दौरान हो गई मृत्यु।
यह ख़बर पढ़ें – पंचायत चुनाव में शराब परोसने की फ़िराक़…
चमोली -: जहाँ एक ओर उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरणों में है और 24 और 28 जुलाई को मतदान होना है, वहीं राज्य के चमोली जिले से आज एक ऐसी दुखद ख़बर आ रही है जिसने चुनावी माहौल को गमगीन कर दिया है। दरअसल चमोली जिले के थराली विकासखंड के देवलग्वाड़ ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिष्ट का उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया है, जिसके चलते फिलहाल ग्राम प्रधान का चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के थराली विकासखंड के देवलग्वाड़ गांव निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ भुप्पी बिष्ट पुत्र नैन सिंह बिष्ट, इस वर्ष हो रहे पंचायती चुनावों में अपनी ग्राम सभा से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे थे। बताया गया है बीते कुछ दिन पूर्व उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया।
जिस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थराली में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पहले श्रीनगर और फिर दो दिन बाद जौलीग्रांट हायर सेंटर रेफर कर दिया। जौलीग्रांट में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन की ये दुखद खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
24 को था मतदान अब प्रधान का चुनाव स्थगित
यह ख़बर पढ़ें – संदिग्ध परिस्थित में मिला युवक का शव! हत्या की आशंका
इस संबंध में थराली विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी अवनीश गौतम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशी के निधन के कारण देवलग्वाड़ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद का चुनाव अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अन्य पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी। आपको बता दें थराली विकासखंड में आगामी गुरुवार यानी 24 जुलाई को मतदान होना है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel

One thought on “चुनावी प्रत्याशी की हुई मृत्यु! चुनाव स्थगित”