हरिद्वार में दवा कंपनी के क्वालिटी कंट्रोलर ने बाथरूम में अंगीठी जलाकर दी जान, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और कर्ज को बताया वजह।
यहाँ पढ़ें गढ़वाल वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
हरिद्वार – कनखल थाना क्षेत्र की न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में बुधवार को एक केमिकल इंजीनियर ने बाथरूम के भीतर अंगीठी जलाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय लव कुमार के रूप में हुई है, जो हरिद्वार स्थित एक दवा कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे।
यह ख़बर पढ़ें – शिक्षक ने की छात्र की पिटाई आँख कान से निकला ख़ून
जानकारी के अनुसार, लव कुमार ने बाथरूम में अंगीठी जलाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। कुछ समय बाद जब घरवालों ने उन्हें बाहर नहीं आते देखा, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर धुआं भरा था और लव कुमार अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लव कुमार ने शेयर बाजार में हुए बड़े आर्थिक नुकसान और कर्ज की परेशानी को आत्महत्या का कारण बताया है। उन्होंने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था कि वे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से जान दे रहे हैं।
कनखल पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
यह ख़बर पढ़ें – 200 रुपए के लिए साथी मजदूर की कर दी हत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि लव कुमार स्वभाव से शांत और मिलनसार थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तनाव में नजर आ रहे थे। इस घटना से कॉलोनी में शोक की लहर है।

Yo, 98betwim is alright. Threw a few bucks in, had some decent luck. Easy to use platform, which is a big plus for me. Check it out if you’re looking for something new! 98betwim