देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में एक कंटेनर पलटने से भीषण जाम लग गया है। यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था और दोनों ओर 5-6 किमी लंबी वाहनों की कतारें लगी।
यह ख़बर पढ़ें – दो एम्बुलेंस भी नहीं पहुँचा पाई गर्भवती को अस्पताल
देहरादून -: आशारोड़ी से मोहंड के बीच जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर मोहंड के निकट कंटेनर बीच सड़क पर फंसने के कारण उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सीमा पर करीब पांच किलोमीटर जाम लग गया।
जाम की सूचना पर यातायात के सीओ जगदीश चंद व क्लेमेनटाउन के थानाध्यक्ष मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं यूपी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुख्य मार्ग पर फंसे कंटेनर को हटवाया। करीब दो घंटे बाद जाम खुल पाया। गुरुवार सुबह एक कंटनेर सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रहा था।
यह ख़बर पढ़ें – 29 जून को UKPCS की प्री परीक्षा, समय पर पहुँचे परीक्षा केंद्र
कंटेनर में कारें थी। मोहंड के निकट कंटेनर मोड काटते हुए फंस गया। कंटेनर मुख्य मार्ग के बीचों ऐसे फंसा कि वह आगे-पीछे नहीं हो पाया। ऐसे में दोनों तरफ से जाम लगना शुरू हो गया। सूचना पर देहरादून से पुलिस की टीमें निकली, लेकिन जाम इतना अधिक था कि पुलिस के वाहन भी डाटकाली मंदिर के निकट फंस गए। दून पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, आशारोड़ी से वाहनों को एक्सप्रेस-वे से निकाला।
One thought on “देहरादून दिल्ली हाईवे पर कंटेनर पलटने से लगा 5किमी लंबा जाम”