देहरादून टोल प्लाज़ा में ट्रक हुआ अनियंत्रित, चालक की सूझ बूझ से हादसा होने से टला।
यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ में भारी बारिश होने से अलकनंदा उफान पर, आवाजाही की गई प्रतिबंधित
देहरादून -: डोईवाला के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा एक खनन सामग्री से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। डंपर जैसे ही मनीमाई मंदिर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा, उसके ब्रेक फेल हो गए। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए डंपर को सीधे टोल प्लाजा की किसी लेन में घुसाने की बजाय, उससे पहले बनी पत्थर की बैरिकेडिंग से टकरा दिया।
चालक के इस त्वरित निर्णय से एक बड़ा हादसा टल गया और मौके पर मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद डंपर वहीं रुक गया।
यह ख़बर पढ़ें – यमनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ भूस्खलन, रोके गए धाम को जाने वाले यात्री
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
One thought on “देहरादून टोल प्लाज़ा में ट्रक हुआ अनियंत्रित! चालक की सूझ बूझ से हादसा होने से टला”