दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए आशु नामक युवक की शिवपुरी में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह गंगा में नहाते समय डूब गया। दोस्तों और जल पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह ख़बर पढ़ें – युवती ने लगाई फाँसी कारण अज्ञात, फैक्ट्री में करती थी काम
टिहरी गढ़वाल/ऋषिकेश -: दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक शिवपुरी में गंगा में बह गया।उसके साथियों और आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। जल पुलिस की मदद से उसे गंगा से बाहर निकालकर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ऋषिकेश से लगे टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में हुई।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया कि अमित कुमार पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मकान नंबर 228 गली नंबर आठ खजूरीखास थाना खजूरीखास दिल्ली, ललित शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा निवासी बी 3/6 यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली,
सुरेंद्र पुत्र संतलाल निवासी बादशाहपुर सिरौली थाना लोनी गाजियाबाद, रोहित कुमार पुत्र सीताराम निवासी 33/32 स्वरूप नगर दिल्ली, आशु सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी गली नंबर ए-16 भजनपुरा, थाना भजनपुरा दिल्ली शनिवार सुबह करीब सात बजे शिवपुरी घूमने पहुंचे। पांचों लोग सुबह शिवपुरी में कैंप की तलाश कर रहे थे कैंप न मिलने पर गंगा किनारे घूमने चले गए, इस दौरान आशु गंगा में नहाने लगा।
किनारे पर जल स्तर अधिक होने के कारण आशु डूबने लगा। जिसे उसके साथियों और आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया। जल पुलिस व आसपास मौजूद राफ्टिंग गाइडों की मदद से आशु को बाहर निकाला गया।
यह ख़बर पढ़ें – देहरादून दिल्ली हाईवे पर कंटेनर पलटने से लगा 5किमी लंबा जाम
उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक दिल्ली में जस्ट डायल कंपनी में नौकरी करता था।
One thought on “दिल्ली से आए थे घूमने गंगा में डूबने से युवक की मौत”