खीर गंगा में बादल फटने से आई बाढ़ ने धराली मार्केट को पूरी तरह तबाह किया, SDRF, ITBP और आर्मी राहत कार्य में जुटी, लापता लोगों की तलाश जारी
थराली से मुख्य ख़बर – धराली में पानी का कहर, बादल फटने से जीवन अस्तव्यस्त
उत्तरकाशी -: बादल फटने से कई घरों समेत होटल रिज़ॉर्ट व लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से लोगों में अफरा तफरी व भय का माहौल देखने को मिला वहीं तबाही के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए । बादल फटने के बाद बाढ़ के कारण मलबे मे कई लोग दब गए जबकि डीएम ने चार लोगों की मौत की पुष्टि भी कर ली है। अतिवृष्टि से उत्तरकाशी हर्षित क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ाने के बाद पुलिस एसडीआरएफ राजस्व आर्मी इत्यादि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
सेना व SDRF ने सम्भाला मोर्चा
धराली क्षेत्र में आपदा से जुड़ी ख़बर – आपदा से प्रभावित धराली क्षेत्र, जन जीवन अस्तव्यस्त
घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव कार्य के लिए सेना व SDRF की टीम भटवाड़ी से धराली के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि खीर गंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा है जिसने भयावह बाढ़ का रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। धराली मार्केट के ऊपर बसे लोगों ने जैसे ही इस खौफनाक मंजर को आते हुए देखा तो उन्होंने लोगों को भागो भागो की आवाज लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया लेकिन बाढ़ की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की चिल्लाने की आवाज भी दब कर रह गई। बाढ़ की रफ्तार ने एक पल मे सब कुछ तबाह कर दिया। खीर गंगा के किनारे जहां कुछ देर पहले धराली मार्केट दिख रहा था वहां अब बस विनाश के निशान ही देखने को रह गए हैं। ITBP की निकटतम 3 टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है इसके साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।”
कैसे कहर बनकर बरसा पानी – उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची तबाही
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार ने स्थापित हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है
01374-222722, 7310913129, 7500737269 टॉल फ्री नं0-1077, ई०आर०एस०एस० टॉल फ्री नं0-112
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर
2 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 टॉल फ्री नं0-1070,
One thought on “धराली आपदा में चार की मौत बाक़ी लोगों की तलाश ज़ारी”