हरिद्वार/रुड़की -: मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में एक नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका का पति फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बंद मकान से महिला का शव बरामद किया। मकान दो दिन से बंद था। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ विवेक कुमार मौके पर मौजूद रहे।
जनवरी में हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 में मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा ने यूपी के रामपुर निवासी जेबा खानम उर्फ मोना से शादी की थी। मृतका की बहन ने बताया कि दोनों की लव मैरिज थी।
शादी के बाद से दोनों मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा स्थिति नबी कालोनी में रह रहे थे। मृतका की बहन तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा खानम ने फोन कर बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है और उसकी हत्या की जा सकती है।
तरन्नुम ने बताया कि वह तभी से बहन जेबा और बहनोई समीर से फोन पर संपर्क कर रही थी, लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा था। सोमवार की शाम को वह मंगलौर पहुंची तो उसे मकान का दरवाजा बंद मिला और आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिस पर उसे शक हुआ तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई। मकान का ताला लगा होने के कारण पुलिसकर्मियों ने पास के ही निर्माणाधीन मकान से समीर के मकान में दाखिल हुए। पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ ही आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई।
Post Views:59
2 thoughts on “दो दिन से बंद घर में मिला नवविवाहिता का शव”
2 thoughts on “दो दिन से बंद घर में मिला नवविवाहिता का शव”