उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए जिलों के शीर्ष अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया है। हरिद्वार ज़िले में सामने आए भूमि घोटाले के चलते जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद शासन ने 2013 बैच के आईएएस मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया डीएम नियुक्त किया है। गौरतलब हो कि उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह समेत 2 आईएएस, 1 एसडीएम सहित 12 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
यह ख़बर पढ़ें –
ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा
IAS मयूर दीक्षित को सौंपी गई हरिद्वार की बागडोर
आपको बता दें कि मयूर दीक्षित वर्तमान में टिहरी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारी के साथ-साथ टिहरी बांध पुनर्वास परियोजना के निर्देशक और जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। शासन ने अब उन्हें इन सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां प्रशासनिक चुनौतियां अधिक संवेदनशील और महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।
IAS नीतिका खंडेलवाल को सौंपी गई टिहरी जिले की बागडोर
टिहरी जिले की कमान अब 2015 बैच की आईएएस अधिकारी नीतिका खंडेलवाल को सौंपी गई है। वे पूर्व में अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान, निदेशक USAC और हिल्ट्रान की एमडी जैसे पदों पर कार्यरत थीं। अब उन्हें टिहरी जिलाधिकारी के साथ पुनर्वास परियोजना की निर्देशक की भी जिम्मेदारी दी गई है।
2 thoughts on “दो जिलों में बड़ा बदलाव ज़िम्मेदारी की कमान किसके हाथ”