पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में महसूस हुए भूकम्प के झटके, डोलने लगी ज़मीन घरों से बाहर निकल आए लोग।
यह ख़बर पढ़ें – उफ़ान भरे पानी में बहे दो पशुपालक, मानसून के साथ जल दुर्घटनाओं की एंट्री
पौड़ी गढ़वाल -: कोटद्वार में रविवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नैनीडांडा व बीरोंखाल विकासखंडों में शाम करीब पौने पांच बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel