पहले हुई गहरी दोस्ती और अब कर दिया दोस्त का क़त्ल, शिक़ायत पर आरोपी गिरफ़्तार।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी जोड़े की शर्मनाक हरक़त, प्रेमी जोड़ा हिरासत में
देहरादून -: राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर दो दोस्तों के बीच किसी मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों का झगड़ा हाथापाई तक पहुँच गया हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था लेकिन तभी झगड़े में एक दोस्त के चेहरे पर कुछ घाव बन गए थे जिसके कारण उसने अपने दोस्त को अस्पताल ले जाने की बात कहीं वहीं बीच रास्ते मे उसने अपने दोस्त पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार जिला छपरा रतौली का रहने वाला व वर्तमान मे राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी की दोस्ती काफी समय पहले मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले व वर्तमान में राजधानी देहरादून के करनपुर के निवासी संतोष साहू से हुई थी। दरअसल संतोष दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाता था। इस बीच बीते शुक्रवार को दोनों युवक शाम के 4:00 बजे दून क्लब के पास खड़े थे जहां पर बारिश का सिलसिला चल रहा था। तभी इस दौरान संतोष की सब्जी बिक नहीं रही थी और ना ही शिबरन को काम मिल रहा था।
लूडो के खेल से गुस्साया दोस्त
इस दौरान वहां पर और लोग भी मौजूद थे तभी संतोष ने शिबरन से मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने की बात कहीं इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थी जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह बेहद गुस्सा हो गया। इस बात से संतोष और शिबरन के बीच झगड़ा शुरू होने लगा जिसमें कई लोग शामिल हो गए संतोष ने खुद ही मामले को संभालते हुए माहौल को शांत करवाया मगर बीच बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर गहरे घाव हो गए थे।
अस्पताल जाते समय शिबरन ने करी संतोष की ह्त्या
जिस पर शिबरन ने उससे अस्पताल चलने को कहा तो संतोष ने शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल ले जाना शुरू किया। तभी जैसे ही वह रोजगार तिराहे के पास पहुंचे तो शिबरन ने अपने थैले से हथोड़ा निकालकर पीछे से संतोष के सिर पर वार कर दिए जिसके कारण संतोष और शिबरन दोनों स्कूटर से नीचे गिर गए फिर शिबरन उठा और उसने संतोष पर एक के बाद एक बाद एक वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां पर आसपास के लोगों ने संतोष को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।
संतोष के भाई ने कराई शिक़ायत दर्ज़
यह ख़बर पढ़ें – मसूरी रोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में युवती की मौत
संतोष के भाई राहुल साहू ने शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक की भाई की तहरीर के आधार पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में लिया है वही उसके द्वारा घटना मे प्रयुक्त हथौड़े को भी बरामद किया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “दोस्ती से हत्या तक का सफ़र, पहले बने दोस्त अब कर दी दोस्त की हत्या”