ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, लगातार बारिश से हाईवे पर खतरा बना हुआ।
उत्तरकाशी – गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार की ओर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस भटवाड़ी के पास भूस्खलन जोन में अचानक फिसल गई। सड़क पर गिरे मलबे और फिसलन के कारण बस का संतुलन बिगड़ने लगा, लेकिन चालक ने सूझबूझ और तेज प्रतिक्रिया दिखाते हुए वाहन को संभाल लिया।
यह ख़बर पढ़ें – गरुड़ चट्टी के पास भूस्खलन, सड़क का हिस्सा ध्वस्त
इस दौरान बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हो रहा है। भटवाड़ी के पास यह इलाका पहले से संवेदनशील माना जाता है। हादसे के समय बस इसी ज़ोन से गुजर रही थी कि अचानक टायर फिसल गए और वाहन एक तरफ झुकने लगा। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यह ख़बर पढ़ें – कर्नल अजय कोठियाल के ज़िम्मे धारली पुनर्वास
हाल के दिनों में उत्तरकाशी जिला भूस्खलन और आपदा की मार झेल रहा है। 5 अगस्त को धराली क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ और मलबे से जनहानि हुई थी, वहीं कई सड़कें और पुल टूटने से आवाजाही बाधित है। गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा गिरने से यात्रा में जोखिम बढ़ गया है।
यह ख़बर पढ़ें – 19 अगस्त से होगा भराड़ीसैंण में मानसून सत्र
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी लेकर ही निकलें। साथ ही, भूस्खलन जोन में सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
Great breakdown on e-sports betting strategies! For those looking to streamline their research, AI Tools offers a curated list of solutions that can boost analysis efficiency and decision-making.