Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388
दूरसंचार कम्पनी ने किए सड़क पर गढ़े, 6 माह से कर रहे यातायात को बाधित -

दूरसंचार कम्पनी ने किए सड़क पर गढ़े, 6 माह से कर रहे यातायात को बाधित

दूरसंचार कम्पनी ने किए सड़क पर गढ़े, 6 माह से कर रहे यातायात को बाधित।

यह ख़बर पढ़ें – साप्ताहिक अवकाश के बाद जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उमड़ा जन सैलाब, 600 पहुँची ओपीडी

टिहरी गढ़वाल -: प्रतापनगर ब्लॉक के लंबगांव-प्रतापनगर मोटर मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे और मलबा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना है। इनसे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जल्द सड़क ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, महामंत्री मोर सिंह पंवार ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा लंबगांव-प्रतापनगर मोटर मार्ग पर संचार लाइन बिछाने के लिए चार माह पूर्व कार्य के दौरान बड़े-बड़े गड्ढ़ बनाकर मलबे के ढेर लगा दिए गए थे, लेकिन अभी तक विभाग ने न तो गड्ढे भरे हैं और न ही मलबा हटाया है। इससे वाहनों के संचालन में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार लोनिवि को अवगत कराया जा चुका है।

यह ख़बर पढ़ें – पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव! शनिवार को हुई थी लापता

सड़क की जर्जर हालत से सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बाबत लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश भट्ट ने कहा कि मामला संज्ञान में है। दूरसंचार निगम को तत्काल सड़क से मलबा हटाने को कहा है।

One thought on “दूरसंचार कम्पनी ने किए सड़क पर गढ़े, 6 माह से कर रहे यातायात को बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *